logo

शिक्षा विभाग की बड़ी खबर | नीतीश ने पलट दी के0के0 पाठक की स्कूल टाइमिंग👇 10 बजे से 4 बजे स्कूल चलाने की घोषणा

पटना : बिहार विधानसभा में 20 फरवरी को राजद सदस्यों ने केके पाठक की स्कूल टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया। इसी दौरान नियोजित शिक्षकों के लिए मातृत्व अवकाश का भी मुद्दा उठा। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर गरम हो गए और बड़ा ऐलान कर दिया।```

https://youtu.be/As5hEE9_3do
https://youtu.be/As5hEE9_3do

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बिहार के स्कूलों का समय फिर से बदल दिया। इसे सुबह 9 बजे से और घटा दिया गया। नए आदेश के मुताबिक अब शिक्षकों को सुबह साढ़े 8 से 8:45 के बीच स्कूल पहुंचना पड़ेगा। इसको लेकर बिहार विधानसभा के बजट सत्र में राजद सदस्यों ने शोर शराबा किया। वहीं नियोजित शिक्षकों को मातृत्व अवकाश न मिलने पर भी विपक्ष ने नाराजगी जताई। इसके बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी खड़े हुए और मातृत्व अवकाश को लेकर कहा कि जो नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा हासिल कर लेंगे, उन्हें भी 735 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। लेकिन इसके बाद सीएम नीतीश कुमार खड़े हुए और सदन में बड़ा ऐलान किया।

सीएम नीतीश ने केके पाठक के आदेश को पलटा

सीएम नीतीश कुमार केके पाठक से जुड़े सवाल पर विधानसभा में खुद खड़े हुए। इसके बाद उन्होंने केके पाठक के आदेश को पलट दिया। सीएम नीतीश ने कहा कि 'ये जो अभी आप हमसे पूछ लिए, ये जो शिक्षकों के बारे में डिपार्टमेंट ने कर दिया दिया था सुबह 9 बजे से 5 बजे तक। हमने पहले ही कहा कि 9 बजे से 5 बजे तक नहीं होना चाहिए। ये तो 10 बजे से 4 बजे तक होना चाहिए। हमने कह दिया है।'

केके पाठक के फरमान पर नीतीश ने राजद को भी घेरा

नीतीश कुमार ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी राजद पर भी सवाल उठाए। सीएम नीतीश कुमार ने केके पाठक के स्कूल टाइम पर कहा कि 'अभी आप बोल रहे हैं कि आपका बतवा नहीं माना। पहले आपलोग (तत्कालीन महागठबंधन सरकार के पास था शिक्षा विभाग) देख रहे थे, उसी समय कहते कि नहीं सुना तो उसी समय हम करते। अगर अभी नहीं सुना है तो आज ही हम बुलाकर तुरंत बात करेंगे।'

केके पाठक को सीएम नीतीश खुद बुलाकर बोलेंगे।

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान केके पाठक के रवैये पर बिहार विधानसभा में काफी कड़ी नाराजगी जताई। उनकी नाराजगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि 'हम भी तो पढ़ते थे न भाई, जो तरीका है, भला बताइए सुबह 9 बजे से 5 बजे तक, ये ठीक नहीं है। ये अगर गलत किया है तो उसको तुरंत सुधार करवा देते हैं। इसको आज ही सुधार करवा देते हैं। हम आज ही देख लेते हैं। आपने बता दिया, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं। आज ही हम बात कर लेंगे।'

10
771 views